बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अब जल्द शुरू होगा NH-31 से NH-80 को जोड़ने वाला बाइपास, तकनीकी दिक्कतें हुईं दूर

भागलपुर बायपास में 155 मीटर जमीन अधिग्रहण को लेकर लंबे समय से अड़ंगा लगा हुआ था जिसे अब दूर कर लिया गया है. सड़क पर युद्ध स्तर पर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है.

निर्माणाधिन बायपास

By

Published : May 5, 2019, 11:30 AM IST

भागलपुर:जिले में एनएच-31 को एनएच-80 से जोड़ने वाला बाइपास अब जल्द ही शुरू हो जाएगी. हालांकि इसकी डेड लाइन मार्च तक की ही थी. लेकिन 155 मीटर भूमि अधिग्रहण को लेकर मामला फंसा हुआ था. जिसे भू-स्वामियों की जमीन संबंधित दस्तावेज जमा करने के साथ ही पथ निर्माण विभाग के सचिव ने 155 मीटर भूमि अधिग्रहित कर के सरकार को सौंप दिया है, जिस पर तेजी से मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा है.

जून तक स्थाई बाइपास चालू करने की उम्मीद

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि बाईपास भू-अर्जन के लिए 5.42 करोड़ की राशि मंत्रालय की ओर से स्वीकृत की गई थी. जिसके बाद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने जमीन मालिकों से जमीन संबंधी दस्तावेज विभाग को जमा करने के लिए पत्र लिखा था. 15 दिनों के अंदर भू-स्वामियों ने विभाग को जमीन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए. भू-स्वामियों को मुआवजा राशि का भुगतान कर जल्द ही मिट्टी भराई के कार्य शुरू भी कर दिए गए. जिस पर जल्द ही बोल्डर पिचिंग का भी कार्य शुरू हो जाएगा. जून तक स्थाई बायपास चालू करने की उम्मीद की जा रही है.

जानकारी देते जिलाधिकारी

155 मीटर जमीन अधिग्रहण को लेकर फंसा हुआ था मामला

भागलपुर के जिला पदाधिकारी ने भी बाइपास का काम जून तक पूरा करने की बात कही है. उसी लिहाज से सोल फीलिंग और अन्य काम भी युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं. इस बार प्रशासन के तय की गई डेड लाइन तक काम पूरा होने की उम्मीद जतायी जा रही है. क्योंकि एक बार जो 30 मार्च की डेड लाइन दी गई थी उस पर बाइपास का निर्माण कार्य भूमि अधिग्रहण नहीं कर पाने के कारण पूरा नहीं हो पाया. गौरतलब है कि भागलपुर बायपास में 155 मीटर जमीन अधिग्रहण को लेकर लंबे समय से अड़ंगा लगा हुआ था जिसे अब दूर कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details