बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर SSP पीरपैंती नीलम हत्याकांड पर भटका रहे हैं : संजय जायसवाल - भागलपुर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात

भागलपुर के पीरपैंती में नीलम देवी की निर्मम हत्या (Pirpainti women Murder case) पर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीलम देवी हत्याकांड से समाज हतप्रभ है. हत्या के बाद भागलपुर पुलिस सही तथ्यों को नहीं बता रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 6:45 PM IST

पटनाः बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती नीलम हत्याकांड में राजनीति (Pirpainti Neelam Murder Case) तेज हो गई. वहीं पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलोरा निवासी नीलम देवी की हत्या के बाद गांव में राजनीतिक दलों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधि तेज हो गई है. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal )ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के दबाव में भागलपुर सिटी एसपी एक परिकल्पना (हाइपोथीसिस) पेश कर रहे हैं. पुलिस अपराधी की पहचान, पृष्ठभूमि और फोटो जारी नहीं कर रही है, क्योंकि वे आदतन अपराधी हैं और दिलचस्प है कि उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में महिला का स्तन काटकर हत्या पर बोले चंद्रशेखर यादव- 'जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई'

पीरपैंती नीलम हत्याकांड पर संजय जायसवाल का बयान

"भागलपुर नीलम यादव हत्याकांड चिंता का विषय है.स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने हमेशा इन अपराधियों की रक्षा की है, जो आदतन हिन्दू महिलाओं को परेशान और प्रताड़ित करते हैं. भागलपुर सिटी एसपी केस को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में क्या कानून किसी को हत्या की इजाजत देता है. भागलपुर सिटी एसपी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए .नीतीश सरकार को भी चाहिए कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और जो कोई भी इस मामले में दोषी हों, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."-संजय जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

पुलिस का सिद्धांत एक झूठ और निराधारःभाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने हमेशा इन अपराधियों की रक्षा की है, जो आदतन खास वर्ग की महिलाओं को परेशान और प्रताड़ित करते हैं. आरोपियों से पीड़ित द्वारा ऋण लेने का पुलिस का सिद्धांत एक झूठ और निराधार बात है. परिवार और पीड़ित के पड़ोसियों ने पूरी तरह इस बात से इनकार किया है. यह कट्टरपंथी तालिबानी मानसिकता के साथ सांप्रदायिक आधार पर हत्या का एक स्पष्ट मामला है. भाजपा की ओर से कहा गया है कि नीतीश कुमार से इस सांप्रदायिक हत्या की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की अपील करते है.

'पीरपैंती में शनिवार को नीलम देवी नामक महिला की हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि महिला की आरोपी से जान पहचान थी. महिला ने बेटी की शादी के लिए आरोपी से कुछ उधार लिये थे. वो उधार की रकम नहीं चुका पा रही थी'-स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर

इलाके में तनाव की स्थिति:पीरपैंती हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. हालांकि, पुलिस ने इस घटना के सांप्रदायिक होने से इंकार किया है. सिटी एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि अफवाह पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस नजर बनाये हुए है. पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी.

दो आरोपी गिरफ्तारः भागलपुर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात(Bhagalpur City SP Swarna Prabhat)ने बताया कि महिला के साथ शकील मियां के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कई बार झड़प हो चुकी थी. जिसको लेकर अकेला पाकर आरोपी ने धारदार हथियार से प्रहार किया. उसे क्षत-विक्षत कर अपने सहयोगी के साथ मार डाला. जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. मुख्य आरोपी शकील मियां को लक्ष्मीपुर भोरंग बागीचे से और उसके सहयोगी जुद्दीन मियां को उसके घर से गिरफ्तार किया (Two arrested in Pirpainti murder case) गया.

ये भी पढ़ें- खुलासा: उधार के चंद रुपये नहीं लौटा पाने पर भागलपुर में महिला के काट डाले थे हाथ-कान और स्तन

ABOUT THE AUTHOR

...view details