भागलपुर: जिले के नवगछियामें शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी पश्चिम (राजपूत टोला) के शिव मंदिर के समीप रंगरा सुकटीया सड़क मार्ग पर यह हादसा हुआ है. शनिवार की शाम एक अनियंत्रित गति से आ रही ऑटो ने बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है. जबकि बाइक पर पीछे बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढेंःभागलपुर से पटना जा रही बस ने राहगीर को मारी टक्कर, बेकाबू होकर पलटी, एक की मौत
मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
दुर्घटनाके बाद गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गोपालपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
गोपालपुर मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी बालेश्वर रविदास के 15 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल किशोर की पहचान कटिहार जिले के पोठीया थाना क्षेत्र के पोठीया निवासी इन्द्रदेव रविदास के 10 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मिली जानकारी के अनुसार घायल किशोर सौरव मृतक का भांजा है. शनिवार की शाम दोनों अपने डुमरीया स्थित घर से सुकटीया बाजार जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया.
इस घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. दोनों वाहनों को गोपालपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.