बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: भागलपुर के सनहौला प्रखंड में चरम पर है सियासी पारा - Panchayat Election Ground Report

बिहार के भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी पारा चरम पर है. मुखिया पद के प्रत्याशी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. लोग भी प्रत्याशियों को उनके द्वारा पहले किए गए काम के आधार पर आंक रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Sanhola Block
सनहौला प्रखंड

By

Published : Sep 14, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 9:04 AM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर चुनावी पारा चरम पर है. मुखिया पद के प्रत्याशी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. वर्तमान मुखिया अपने काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं तो भावी मुखिया वर्तमान मुखिया की कमी बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-VIDEO: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने आई विधवा महिला की देवर ने भर दी मांग

चुनावी सरगर्मी के बीच ईटीवी भारत संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के सटे भूरिया महिनामा पंचायत पहुंचे. पंचायत प्रखंड मुख्यालय से दक्षिण में सटा हुआ है. इस पंचायत से होकर घोघा-पंजवारा स्टेट हाईवे गुजरी है. वहीं, पश्चिम से पूरब की ओर घोघा-महागामा मुख्य सड़क गुजरी है. इस पंचायत में मुख्य सड़क की समस्या कम है. पंचायत के सभी 14 वार्ड में सड़क का निर्माण हुआ है.

देखें वीडियो

भूरिया महिनामा पंचायत के मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि यहां के लगभग सभी वार्ड में काम हुआ है. पंचायत से जो योजना चलाई जा रही है उसका करीब 90% काम दिखाई पड़ता है. संतोष मंडल ने बताया कि 14 वार्ड में 15 स्थानों पर जल मीनार का निर्माण हुआ है. हर घर में नल जल का कनेक्शन है. गली-गली में पक्की सड़क है.

मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने बताया कि मुझे वृद्धा पेंशन मिलती है. राजू राज ने बताया कि सड़क और नाली के साथ हर घर नल का जल योजना का काम हुआ है. भवेष मंडल ने बताया कि 5 साल पहले पंचायत की जो हालत थी और अब जो हालत है उसमें काफी अंतर है.

मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल ने कहा, 'वार्ड नंबर 3 में 74 वर्षों से सड़क नहीं बना था. मेरी पत्नी मुखिया बनी तो वहां पर सड़क बनवाया. पंचायत में दर्जनों नई सड़कों का निर्माण कराया है. जहां भी सड़क का निर्माण हुआ है वहां सड़क के साथ-साथ नाली का भी निर्माण कराया गया है. पंचायत में 14 वार्ड हैं, जबकि 15 स्थानों पर हर घर नल जल योजना के तहत पानी टंकी लगाया गया है. हर घर में नल जल का कनेक्शन दिया है.

राजकुमार मंडल ने कहा, 'पंचायत में राज्य सरकार द्वारा जितनी राशि भेजी गई उसका 100% उपयोग किया गया है. जहां भी काम बच गए हैं उन्हें दूसरे कार्यकाल में पूरा किया जाएगा. पंचायत के पास अपना फंड नहीं है. सरकार पर निर्भर रहना पड़ता है. सिंचाई के लिए किसानों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर हमने कई बार मंत्री से मिलकर गेरुआ नदी और गहरा नदी पर डैम बनाने की मांग की है. दोनों नदी का पानी व्यर्थ में बहकर गंगा नदी में चला जाता है. दोनों नदी पर यदि डैम बना दिया जाए तो मेरे पंचायत के साथ-साथ आसपास के करीब 8 पंचायत लाभान्वित होंगे.

"डैम का निर्माण पंचायत के फंड से नहीं हो सकता है. मंत्री या फिर विधायक के फंड से हो सकता है. पंचायत में 290 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है. 71 परिवार का नाम सूची में आया है, इन्हें अगले कार्यकाल में राशि मिलेगी. आचार संहिता लागू होने के कारण सूची में नाम आने के बावजूद मुखिया आवास निर्माण का काम नहीं करा पा रही हैं."- राजकुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि

बता दें कि भूरिया पंचायत की मुखिया सुलेखा देवी हैं. यह महिलाओं के लिए आरक्षित सीट है. इस पंचायत में 7350 वोटर हैं, जिसमें 3858 पुरुष और 3492 महिला वोटर हैं. सनहौला प्रखंड में 16 सितंबर से 22 सितंबर तक नामांकन होगा. 8 अक्टूबर को मतदान होगा. 10 या 11 अक्टूबर को मतगणना होगी. मतगणना के लिए 1 दिन रिजर्व रखा गया है. प्रखंड में 18-18 मुखिया व सरपंच, 24 पंचायत समिति, 2 जिला परिषद सदस्य, 234 वार्ड सदस्य और 234 पंच के लिए चुनाव होना है.

यह भी पढ़ें-मुंबई में छोड़ी लाखों की नौकरी, अब बिहार पंचायत चुनाव में आजमा रहीं किस्मत

Last Updated : Sep 14, 2021, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details