भागलपुर: शहर में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. डेली के मुकाबले रविवार को लोग घरों से कम निकले. जो भी बाहर नजर आए, उनमें अधिकतर नौकरी पेशा, बीमार या घर का सामान खरीदने निकले थे. लेकिन इस दौरान दर्जनों वाहनों को पुलिस ने जब्त भी किया.
सिटी SP और एसपी सुबह शाम लोगों को माइक लेकर कर रहे जागरूक, घर में रहने की कर रहे अपील
शहर में लॉक डाउन के बाद पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी है. पुलिस माइक लेकर लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दे रही है.
एसएसपी और सिटी एसपी सुबह और शाम शहर में निकलकर माइकिंग करते देखें गए. उसके बाद दिन भर थाने की गश्ती टीम शहर में सक्रिय दिख रही थी. इशाकचक थाना की ओर से भीखनपुर चौक पर वाहनों की जांच की गई. इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने 96 वाहनों की जांच की. लेकिन जांच के दौरान अधितर लोग बैंककर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, बीमार और निगमकर्मी मिल रहे थे.
लॉक डाउन तोड़ने वालों पर SP की नजर
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज देर शाम सड़क पर नजर आए. उन्होंने लोगों को सरकार और- जिला प्रशासन के दिए गए एडवाइजरी को मानने की बात भी कही. साथ ही एसपी ने कालाबाजारी की सूचना मिलने पर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई. एसपी ने कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. एसपी शुशांत कुमार सरोज ने बताया कि वे खुद शहर के विभिन्न चौंक चौराहों पर जाकर लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर नजर बनाए रखे हुए हैं.