भागलपुरः पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी को सही तरह से अमल कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन कई इलाकों में अभी भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. जिसके लिए पटना से विशेष टीम, भागलपुर पुलिस एवं उत्पाद पुलिस की ओर से संयुक्त रुप से छापेमारी की जा रही है. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है.
भागलपुर: छापेमारी के दौरान कई लीटर देसी शराब जब्त, एक गिरफ्तार - Assembly elections
उत्पाद विभाग की टीम और भागलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कई लीटर देसी शराब बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
शराब की बड़ी खेप बरामद
वहीं, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नया टोला मखना में भी कई घरों में पुलिस और उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने देसी शराब की बड़ी खेप के साथ-साथ देसी शराब बनाने के समान जब्त किए हैं. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी दस्ता ने डॉग स्क्वायड की मदद से शराब की बड़ी खेप को उजागर किया है और साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. चुनाव को लेकर पूर्व से ही स्पेशल स्क्वायड लगातार कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.