बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दंगा नियंत्रण को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल - भागलपुर पुलिस मॉक ड्रिल न्यूज

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आने वाले महीनों में त्योहार शुरू होने वाला है. उसकी तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया.

Bhagalpur

By

Published : Sep 3, 2019, 8:53 PM IST

भागलपुर:जिले में दंगा नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाइन में एसएसपी आशीष भारती की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया. पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ दंगा को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया. मॉक ड्रिल में कमी को देखकर एसएसपी आशीष भारती ने सुधार के निर्देश दिए.

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

दंगाईयों से निपटने की मॉक ड्रिल
एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर मॉक ड्रिल शुरू किया गया. पुलिस के जवान दो गुटों में बंट गए. एक दंगा करने वाला और दूसरा पुलिसकर्मी थे. इसमें आंदोलन कर रहे दंगाईयों ने आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दंगाइयों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन दंगाइयों ने जब पुलिस की बात नहीं मानी तो पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को रोकने के लिए वाटर कैनन से पानी डाला. इसके बाद भी नहीं हटे तो मजिस्ट्रेट की अनुमति से आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ बुलेट फायर किया. अंत में मजिस्ट्रेट की अनुमति पर लाठीचार्ज भी किया.

मॉक ड्रिल करते पुलिस के जवान

त्योहारों को लेकर किया गया मॉक ड्रिल
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आने वाले महीनों में त्योहार शुरू होने वाला है. उसकी तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के दंगा पार्टी में बीएमपी और सीआईटी के ट्रेंड जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल में जवानों को जानकारी दी गई कि नाजायज तरीके से इकट्ठे भीड़ को कैसे नियंत्रण करना है. जवानों को यह भी बताया गया कि दंगा नियंत्रण करने के दौरान कम से कम नुकसान हो और भीड़ तितर-बितर हो जाए. उन्होंने कहा कि हर 6 महीने में हम मॉक ड्रिल करेंगे. इस दौरान सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details