भागलपुर:बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में पुलिस (Police) इन दिनों एक्शन मोड में है. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर लगातार अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. बीते कुछ दिनों भागलपुर पुलिस ने कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक दर्जन अर्ध निर्मित अवैध हथियार के साथ एक हथियार तस्कर (Arms Smuggler) को गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें:वांटेड अपराधी ने भागलपुर पुलिस को दी खुली चुनौती, पुलिस ने नागपुर से किया गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवागढ़ी लक्ष्मीपुर बिंद टोली निवासी शंकर सिंह के पुत्र शिवकुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक हथियार तस्कर के द्वारा एक विशेष स्थान पर अवैध हथियार की एक डिलेवरी होनी है. इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने एसटीएफ की मदद से घेराबंदी शुरू कर दी.