भागलपुर: जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. शहर की मोजाहिदपुर पुलिस ने सुमित साह उर्फ सोनू नाम के अपराधी को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की.
भागलपुर: लूटपाट की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी गिरफ्तार, दो मामलों में था वांछित - ssp ashish bharti
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि सुमित कुमार, रोहित साह गैंग का सक्रिय अपराधी है. उसके ऊपर कई घटनाओं में शामिल होने के मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए गोराडीह रोड स्थित बौंसी पुल के बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचा था. सूचना पाकर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दो मामलों में था वांछित
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि सुमित कुमार, रोहित साह गैंग का सक्रिय अपराधी है. उसके ऊपर कई घटनाओं में शामिल होने के मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारूफचक भगत कॉलोनी में एक शिक्षक के घर लूटपाट की थी. वहीं 17 मई को गोराडीह थाना अंतर्गत बरारी गांव में एक घटना को अंजाम दिया था जब एक घर में दिनदहाड़े घुसकर आरोपी ने लूटपाट की थी.