बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर पुलिस ने मीराचक गांव को लिया गोद, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं - सबौर प्रखंड के बरारी पंचायत के मीराचक गांव को गोद लिया

बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान भागलपुर पुलिस ने मीराचक गांव को गोद लिया है. मीराचक गांव में एसएसपी आशीष भारती ने जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और लोगों को समस्याओं से निदान दिलाने का भरोसा दिलाया.

bhagalpur
मीराचक गांव को लिया गोद

By

Published : Feb 22, 2020, 8:09 PM IST

भागलपुर:22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान भागलपुर पुलिस ने सबौर प्रखंड के बरारी पंचायत के मीराचक गांव को गोद लिया. इस दौरान एसएसपी आशीष भारती मीराचक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और लोगों ने उन्हें गांव की समस्या से अवगत कराया. एसएसपी ने लोगों की समस्या को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा.

एक-एक गांव गोद लेने का दिया गया निर्देश
बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बिहार के सभी जिले के पुलिस कप्तान को एक-एक गांव गोद लेने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में भागलपुर पुलिस के कप्तान आशीष भारती ने मीराचक गांव को गोद लिया. गांव के विद्यालय के छात्र छात्राओं को एसएसपी और अन्य अधिकारियों की ओर से पढ़ाने के साथ-साथ नशा के दुष्प्रभाव, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा. गांव में पुलिस जनता दरबार भी लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उसका निष्पादन भी किया जाएगा.

बिहार पुलिस सप्ताह

'समस्याओं को दूर करने का किया जाएगा प्रयास'
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर पुलिस ने सबौर प्रखंड के बरारी पंचायत के मीराचक गांव को गोद लिया है. इस गांव में जागरूकता अभियान, महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मीराचक गांव में घूम घूम कर यहां के लोगों से बातचीत की है. उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

भागलपुर पुलिस की ओर से लिए गए गांव में आयोजित होंगे कार्यक्रम

  • 22 फरवरी को विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया
  • 23 फरवरी को पुलिस बनाम नागरिक के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा
  • 24 फरवरी को गांव में स्वच्छता अभियान और सफाई अभियान चलाया जाएगा
  • 25 फरवरी को गांव में ट्रैफिक को लेकर जागरूकता और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
  • 26 फरवरी को पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
  • 27 फरवरी पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर, सुरक्षा संबंधी विषय पर नाटक मंचन और पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details