श्रीनगर/भागलपुरः श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में हुए संदिग्ध आतंकी हमले में बिहार के एक युवक की भी मौत हो गई है. उनकी पहचान भागलपुर के निवासी वीरेंद्र पासवान के रूप में हुई है. वे लाल बाजार में गोलगप्पा बेचते थे. वे वर्तमान में जदीबल के आलमनगरी बाजार में रह रहे थे.
यह भी पढ़ें- युवक के सिर में ताबड़तोड़ दागी 3 गोलियां, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जताया है. सोशल साइट्स पर चल रही खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा, ''श्रीनगर में एक और लक्षित हमला हुआ है. गोलगप्पा बेचने वाले एक गरीब, गैर स्थानीय ठेला स्टॉल मालिक को गोली मार दी गई है और कथित तौर पर उसकी मौत हो गई है. निंदा के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आज आतंकवादियों ने जाने-माने कश्मीरी पंडित कारोबारी के अलावा दो अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दवा कारोबारी की हत्या श्रीनगर में की गई, जबकि दो अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या लाल बाजार क्षेत्र और बांदीपोरा जिले में की गई है.
संदिग्ध आतंकवादियों ने यहां इकबाल पार्क क्षेत्र में श्रीनगर की प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की मंगलवार को उनके व्यवसायकि परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने बिंदरू (68) को उस समय नजदीक से गोली मार दी जब वह अपनी फार्मेसी में थे. उन्होंने कहा कि बिंदरू को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.