बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जिनके पास है शहर को साफ रखने का जिम्मा, वही फैला रहे हैं कचरा - Employees dumping garbage anywhere despite dumping grounds

भागलपुर निगम प्रशासन के पास डंपिंग ग्राउंड होने के बावजूद निगम शहर भर में कूड़ों को डंप कर गंदगी का अंबार लगा रहा है. निगम के इस लापरवाही भरे रवैये के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है.

भागलपुर
भागलपुर में कचरे का अंबार

By

Published : Dec 21, 2020, 10:38 AM IST

भागलपुर:जिसके ऊपर जिले को स्वच्छ रखने का जिम्मा है. वही शहर में जहां-तहां कूड़े का अंबार लगाता फिर रहा है. भागलपुर नगर निगम के पास जगदीशपुर में कनकैथी डंपिंग ग्राउंड होने के बावजूद निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा अन्यत्र कूड़ा फेंका जा रहा है. निगम की इस लापरवाही भरे रवैये के कारण स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. स्थानीय शहर में फैली गंदगी के कारण कई खतरनाक बिमारियों के शिकार हो रहे हैं.

हवाई अड्डे के पास निगम कर रहा कूड़ा डंप
नगर निगम बाईपास किनारे और हवाई अड्डा के पास खुले जगहों पर कूड़ा डंप कर रही है. बता दें कि जिला प्रशासन ने नगर निगम प्रशासन को कूड़ा डंप करने के लिए 2 साल पहले ही कनकैथी में 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई थी. लेकिन अबतक कूड़ा डंप करने के लिए वहां तक जाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सड़क नहीं बनवाया है. जिस वजह से कूड़े को जहां-तहां डंप किया जा रहा है.

शहर में कूड़े का अंबार

पुलिस की ली जाएगी मदद
वहीं, इस बाबत नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने कहा कि कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डंपिंग करने से स्थानीय लोगों द्वारा रोका जा रहा है. वहां कूड़ा डंप करने को लेकर स्थानीय विरोध कर रहे हैं. जिसे को दूर करने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जाएगा. वहां पर सड़क बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय था जिस वजह से पुलिस फोर्स चुनाव में व्यस्त थी. अब 5 से 7 दिन के भीतर स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

बैठक में पारित होने के बावजूद नहीं हुआ अब तक कोई काम शुरू
बता दें कि नगर निगम प्रशासन द्वारा डंपिंग ग्राउंड में ना तो चारदीवारी बनाई गई है और ना ही वहां तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण हुआ है. जबकि इसको लेकर नगर निगम में हुई बोर्ड की बैठक में इसे पारित भी किया जा चुका है. बावजूद इसके काम अब तक शुरू नहीं किया गया है. कनकैथी ग्राउंड के अलावा नगर निगम प्रशासन द्वारा नाथनगर ,सबौर और अलीगंज में भी कूड़ा डंपिंग के लिए पॉइंट बनाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details