भागलपुरःबिहार के भागलपुर मेंसबौर प्रखंड के बीडीओ प्रतिक राज को बरारी मुखिया (Barari Mukhiya Threat to Sabour BDO In Bhagalpur ) ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी जानकारी डीएम को देते हुए, मुखिया से बचाने की गुहार लगाई है. साथ ही सबौर थाने में बरारी मुखिया जयकरण पासवान (Barari Mukhiya Jaikaran Paswan) और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ेःपटना में महिला पार्षद को जान से मारने की धमकी, CM से लगायी सुरक्षा की गुहार
दरअसल मुखिया अपने समर्थकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचे और किसी की बहाली की मांग की. जिस पर बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में किसी की बहाली करने का कोई नियम नहीं है. बीडीओ ने बताया कि उसके बावजूद मुखिया द्वारा उनके साथ गाली गलौज की गई और उनकी गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही एसीएसटी मामले में फंसाने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें-खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला: फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने तेज की छापेमारी