बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक को लूटा, प्रशासन में मचा हड़कंप - criminal

जिले में एक बैंक लूट की घटना सामने आई है. हथियार से लैस पांच अपराधियों ने पचास हजार रुपए सहित कई सामान लूट कर फरार हो गए.

भागलपुर

By

Published : May 21, 2019, 6:15 AM IST

भागलपुर: लोकसभा चुनाव के माहौल में जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियार से लैस अपराधियों ने एक बैंक में घुस कर पचास हजार रुपए लूट लिये. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के संगम नगर का है. बताया जा रहा है कि यहां स्थित बंधन बैंक में दिनदहाड़े हथियार से लैस पांच अपराधियों ने पचास हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. सभी अपराधियों नकाबपोश थे. इसके साथ ही बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लेकर फरार हो गए.

बंधक बना कर बैंक लूटे
बैंक के कैशियर सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह 10:30 बजे 5 से 6 की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधी बैंक में घुस आए. हथियार दिखा कर पचास हजार रुपए लूट लिये. उसके बाद बैंक के सभी कर्मचारियों को एक रूम में बंद कर बैंक में रखा सारा सामान और पैसा लूट कर फरार हो गए.

लूट के घटना की जानकारी देते.

अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सबौर में स्थित बंधन बैंक में कुछ अपराधियों ने बैंक में घुसकर लूटपाट किया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड से जांच किया जा रहा है. इसके जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया है. इस लूट कांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, बैंक की जो सुरक्षा मानक होती है. यह बैंक उस सुरक्षा मानक का पालन नहीं कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details