बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कांग्रेस ने कोरोना को लेकर फैलाई जागरुकता, बांटा गया सैनिटाइजर और मास्क - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटा

भागलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कांग्रेस की ओर से जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान लोगों को सेनीटाइज कर मास्क दिया गया.

कोरोना को लेकर जागरुकता कार्यक्रम
कोरोना को लेकर जागरुकता कार्यक्रम

By

Published : Mar 17, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 9:42 AM IST

भागलपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत्त है. सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने स्तर से जन जागरुकता करने में लगी हुई हैं. भागलपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का बीड़ा उठाया है.

लोगों में बांटा गया मास्क और सैनिटाइजर

भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को सैनिटाइजर से हाथ धुलवा कर मास्क पहनाया. खलीफाबाग चौक के पास माइक लगाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार आधे-आधे घंटे पर हाथ धोना और मास्क लगाकर रहने की नसीहत दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

200 लोगों को बांटा गया मास्क

जानकारी के मुताबिक यह जागरूकता कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला. इस दौरान तकरीबन 200 लोगों के ज्यादा लोगों को सैनिटाइजर से हाथ धुलाया गया और सभी के बीच में मास्क बांटे गए. इस जागरूकता कार्यक्रम में कांग्रेस के संजय सिन्हा, डॉ. अभय आनंद और अन्य लोग मौजूद रहे. मौके पर संजय सिन्हा ने कहा कि चीन के लोगों के कीड़े-मकौड़े खाने की वजह कोरोना वायरस को सभी जगह फैलाया गया है. लेकिन, हम एहतियात बरत कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं.

Last Updated : Mar 17, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details