भागलपुर:बिहार में सड़क यातायात के नियम (Awareness campaign launched in Bhagalpur) ना होने से कितने लोगों के चलान कट जाते हैं, तो कई लोग असमय मौते के गाल में समा जाते है. बिहार के जिलों से रोजाना सड़क दुर्घटना की सूचना कहीं ना कहीं से आती रहती है. जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है, तो कई लोग जिंदगी भर के लिए विकलांग हो जाते हैं. इसी को लेकर भागलपुर में यातायात नियम जागरुकता अभियान चलाया गया.
ये भी पढे़ं-सड़क दुर्घटना को लेकर जागरुकता अभियान, लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील
ट्रैफिक रूल्स लोगों को बताया गया :दरअसलसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए एक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के तहत आज यानी 14 जनवरी को भागलपुर में सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को जागरूक किया गया. जिसमें एक अनोखे अंदाज में यमराज को देखने को मिला. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस प्रशासन व जीवन जागृति सोसायटी ने जागरूकता अभियान चलाया.
यमराज ने लोगों को ट्रैफिक रूल्स बताए :जिसमेंसड़क पर उतरे यमराज ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. मिली जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर यातायात पुलिस एवं जीवन जागृति सोसाइटी ने एक अलग अंदाज में लोगों को जागरूक किया. जिसमें यमराज भागलपुर की सड़कों पर दिखे और लोगों से यातायात के पालन करने का अनुरोध किया. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर भागलपुर के यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार ने की.
यातायात का पालन करना होता है जरुरी :कार्यक्रम के दौरान जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं उनके संस्थान के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को सड़क यातायात की सुरक्षा हेतु घटनाओं को देखकर कई बातों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जागरूक किया गया. इस अनोखे अंदाज से लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम होने से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी मिली.