बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के दो कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, भागलपुर में NDA प्रत्याशी को जीताने के लिए जी जान से भिड़े - भागलपुर

भागलपुर से लगातार चार बार विधायक बने अश्विनी चौबे भी भागलपुर पहुंचेंगे, जहां वो एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल को लोकसभा क्षेत्र से विजयी बनाने को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.

बीजेपी नेता अश्विनी चौबे

By

Published : Mar 28, 2019, 11:04 AM IST

भागलपुरः इस बार भागलपुर लोकसभा का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. भागलपुर के दो कद्दावर नेता निशिकांत दुबे और अश्विनी चौबे कीप्रतिष्ठा भी दांव पर लगीहुईहै. दोनों नेताएनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल को जीताने के लिए दिल जान से लगे हुए हैं.ऐसे हालात में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बीजेपी नेताओं का फायदाअजय मंडल को कितना मिल पाएगा.

भागलपुर से लगातार चार बार विधायक बने अश्विनी चौबे भी भागलपुर पहुंचेंगे, जहां वो एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल को लोकसभा क्षेत्र से विजयी बनाने को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. सूबे के एनडीए के कद्दावर नेताओं का दौरा लगातार हो रहा है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और भागलपुर से चार बार लगातार विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजय अश्विनी चौबे भागलपुर पहुंच रहे हैं.

बयान देते गोड्डा के सांसद अश्विनी चौबे

जिले मेंसियासी घमासान
भागलपुर में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. सभी नेता भागलपुर पहुंच कर अपने-अपने उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं. भाजपा में ही शाहनवाज हुसैन से लगातार दूर रहने वाले अश्विनी चौबे भागलपुर पहुंच कर एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल के लिए रणनीति तैयार करेंगे.

चौबे एनडीए के लिए करेंगेप्रचार
अश्विनी चौबे का गृह क्षेत्र भागलपुर इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है.ऐसे में अश्विनी चौबे का भागलपुर पहुंचना भी राजनीति का ही एक हिस्सा है. भागलपुर के शहरी क्षेत्र में अश्विनी चौबे का अपना प्रभाव है. इसी प्रभाव की वजह से वह लगातार भागलपुर से चार बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. फिलहाल अश्विनी चौबे 2014 के लोकसभा बक्सर से भारी मतों से विजई हुए थे.अभी भी अश्विनी चौबे बक्सर से एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

2014 के चुनाव में हारी थी भाजपा
भागलपुर में भाजपा की अंदरूनी कलहऔरजदयू सेअलग होने की वजह से 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारना पड़ा था. इस बारमहागठबंधन के उम्मीदवार बुलो मंडल और एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल में कांटे की टक्कर है. जिसे लेकर अपने अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने को लेकर राजनीति के दिग्गज भागलपुर में अपना आशियाना बना चुके हैं. लोग कयास लगा रहे हैं की अश्विनी चौबे के इस चुनावी मंथन में कूदने के बाद भागलपुर की राजनीति में काफी असर देखने को मिलेगा.

एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल

शाहनवाज समर्थकनाराज
वहीं,भागलपुर में अभी एक तबका और है जो भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन के टिकट नहीं मिलने की वजह से इन दिनों काफी नाराज चल रहा है.उम्मीद लगाई जा रही है कि इस चुनाव में ऐसे मतदाता इस बार कहीं नोटा में बटन नहीं दबा दें. लेकिन राजनीति के दो दिग्गज जो कि भागलपुर से जुड़े हुए हैं.

मजबूत रणनीति होगी तैयार
एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल को लेकर मजबूत रणनीति तैयार कर चुके हैं. भागलपुर में महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार मंडल महकमे से होने के वजह से भागलपुर लोकसभा चुनाव 2019 में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. जिसमें सभी दिग्गज नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के लिए कैंप करना शुरू कर दियाहै.

ABOUT THE AUTHOR

...view details