बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'यह बयानबाजी का समय नहीं है, हर किसी को राहत कार्य में जुट जाना चाहिए' - Water logging in Patna

जदयू और बीजेपी के बीच मतभेद पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि कहीं कोई मतभेद नहीं है. छोटी-मोटी बयानबाजी का कोई मतलब नहीं है.

भागलपुर

By

Published : Oct 6, 2019, 11:41 PM IST

भागलपुर: पटना में जलजमाव से उत्पन्न हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह बयानबाजी का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि हर समाजिक क्षेत्र के लोग सामने आएं और राहत कार्य में जुटें. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी आगे आएं. साथ ही सभी नेता अनर्गल बयानबाजी बचें.

अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ जैसे इस हालात में सभी को आगे आकर मदद करनी चाहिए. मानव सेवा भी लगें. इसके साथ राजनीतिक बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि इस घड़ी में अनर्गल टिप्पणी करना उचित नहीं है. यह मेरा व्यक्तिगत सुझाव है. सब के लिए यह आग्रह है.

मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

'जदयू और बीजेपी में कोई मतभेद नहीं'
वहीं, जदयू और बीजेपी के बीच मतभेद पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि कही कोई मतभेद नहीं है. छोटी- मोटी बयानबाजी का कोई मतलब नहीं है. प्रदेश में अभी सिर्फ जनता की सेवा और राहत कार्य पहुंचना ही महत्वपूर्ण है. जन सेवा कर लोगों को संकट के घड़ी से उबारने का यह अवसर है.

ये भी पढ़ें:पटना त्रासदी पर मंत्री नीरज कुमार ने नेताओं को दी नसीहत, कहा- बयानबाजी से बेहतर, मानव सेवा करें

जलजमाव पर बयानबाजी तेज
बता दें कि भारी बारिश से राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे वहां के लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. इसको लेकर विपक्ष के साथ- साथ बीजेपी के कई दिग्गज भी सरकार को घेर रहे हैं. इससे जदयू और बीजेपी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details