भागलपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार में हो रहे पांच विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगा.
चौबे ने उपचुनाव में NDA की जीत का किया दावा, बोले- 2020 के चुनाव में जाएंगे 200 के पार - vidhansabha election 2020
अश्विनी चौबे ने कहा कि इस विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव से कोई खास फर्क नहीं पड़ने जा रहा है. ना ही कोई चेहरा बदलेगा. लेकिन एनडीए नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में करीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेगी.
'जदयू ने योग्य उम्मीदवार को दिया है टिकट'
अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्होंने समस्तीपुर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर कई क्षेत्रों का दौरा किया है. इसके साथ ही भागलपुर आने के बाद नाथनगर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर नाथनगर विधानसभा में भी कई क्षेत्रों का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि जदयू ने एक योग्य उम्मीदवार को टिकट दिया है. जो उसी विधानसभा क्षेत्र के हैं और लोगों को उन पर काफी भरोसा है. लोकसभा चुनाव की तरह ही इस उपचुनाव में भी एनडीए जीत दर्ज करेगी.
नाथनगर में एनडीए 50 हजार वोटों से जीतेगी- चौबे
मीडिया से रूबरू होते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जो काम कर रही है, इस पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. लोग एनडीए के साथ ही रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव से कोई खास फर्क नहीं पड़ने जा रहा है. न ही कोई चेहरा बदलेगा. लेकिन एनडीए नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में तकरीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेगी.