बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में सिगरेट पीते आरोपी ने बनाया TIK TOK वीडियो - viral tik tok video

मारपीट और गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त ने कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय पुलिस कस्टडी में टिक टॉक वीडियो बनवाया. जो कि काफी वायरल होने लगा तो एसएसपी ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए और जिलाधिकारी से इस मामले में अनुशासनिक कार्रवाई करने के प्रस्ताव दिए.

टिक टॉक वीडियो वायरल
टिक टॉक वीडियो वायरल

By

Published : Mar 3, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:37 AM IST

भागलपुर:जिले में एक टिक टॉक वीडियो काफी वारयल हो रहा है. इसका कारण है कि यह टिक टॉक वीडियो एक गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस कस्टडी में सिगरेट पीते हुए बनाया. यह वीडियो तब बनाया गया है जब उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. वीडियो के वायरल होने पर एसएसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश दिए.

पुलिस कस्टडी में अभियुक्त

बता दें कि तारापुर इलाके के गोलाघाट मोहल्ले में 27 फरवरी की रात शराब तस्करों के दो गुटों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई थी. दोनों ओर से कई राउंड गोलियां भी चली थी. घटना की जानकारी मिलने पर तारापुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के आने के बाद अन्य बदमाश गोलाघाट से भाग खड़े हुए. वहीं, पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर मोनू कुमार मंडल को एक कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने मोनू समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. उसी मामले की सुनवाई के लिए उसे कोर्ट ले जाया जा रहा था.

वायरल वीडियो

डीएम को अनुशासिक कार्रवाई का दिया प्रस्ताव
वायरल वीडियो के लेकर एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने जांच किया. उन्होंने वीडियो में दिख रहे होमगार्ड जवानों अशोक पासवान, नवल प्रसाद सिंह और विशु मुर्मु से पूछताछ की. उनका कहना था कि न्यायालय ले जाते समय किसी ने उसे सिगरेट दे दिया और वीडियो बना लिया. इसके बाद एसएसपी ने वीडियो में दिख रहे होमगार्ड के जवानों के खिलाफ जिलाधिकारी प्रणव कुमार को ड्यूटी से वंचित करने और अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details