भागलपुर पहुंचा मृत आर्मी जवान का पार्थिव शरीर भागलपुर : बिहार के भागलपुर के आर्मी जवान की दिल्ली में मौत हो गई. गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव के निवासी आर्मी के जवान अमरजीत कुमार उर्फ मुन्ना की पेट से संबंधित बीमारी का इलाज दिल्ली के अस्पताल में हो रहा था. इसी दौरान गुरुवार को मौत हो गई. सेना के जवान अमरजीत कुमार मुन्ना की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. अमरजीत दिल्ली में ही पोस्टेड थे. आर्मी जवान अमरजीत कुमार उर्फ मुन्ना 2010 में सेना में बहाल हुए थे.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News: बांका का आर्मी जवान सौरभ कुमार को अंतिम विदाई, आतंकी मुठभेड़ में हुआ था शहीद
छाती पीट-पीटकर रो रही थी बूढ़ी मां : अचानक इकलौते पुत्र की मौत के खबर सुनते ही मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. होश आने पर चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो रही थी. बूढ़ी मां राजकुमारी देवी छाती पीट-पीट कर सिर्फ यही कह रही थी. मेरे पति को तो पहले ही ऊपर वाला उठा लिया. मेरे जीने का सहारा सिर्फ एक बेटा था. वह भी अब नहीं रहा. अमरजीत की शादी रानी देवी से 8 वर्ष पूर्व बिहारीगंज जिला मधेपुरा में हुई थी.
दो बेटे को पीछे छोड़ गये अमरजीत : शहीद अमरजीत के दो बेटे एक 7 वर्षीय मयंक कुमार और दूसरा 4 वर्षीय अंश कुमार है. शनिवार को पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास नवगछिया के लतरा गांव पहुंचते ही भारत माता की जय और अमरजीत कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा. हजारों की संख्या में आसपास के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. गोपालपुर के तिनटंगा घाट पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनके 7 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार ने उनको मुखाग्नि दी.
अमरजीत कुमार अमर रहे के नारे से गूंजा इलाका :सेना के जवान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक आवास नवगछिया के लतरा गांव पहुंचते ही भारत माता की जय और अमरजीत कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा हजारों की संख्या में आसपास के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. गोपालपुर के तिनटंगा घाट पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनके 7 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार ने उनको मुखाग्नि दी.