बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश की शह पर शराब माफियाओं से लिया जाता है 'RCP Tax' - अजीत शर्मा - विधायक अजीत शर्मा

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शह पर शराब माफियाओं से आरसीपी टैक्स लिया जा रहा है. उसका एक हिस्सा मुख्यमंत्री तक भी जाता है.

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा

By

Published : Apr 7, 2021, 4:09 PM IST

भागलपुर: भागलपुर नगर विधायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बिहार में शराब की तस्करी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शह पर शराब माफियाओं से आरसीपी टैक्स लिया जा रहा है. उसका एक हिस्सा मुख्यमंत्री तक भी जाता है.

ये भी पढ़ेंः उत्सव मनाएं या मातम? जिस मुद्दे पर '360 डिग्री' घूम जाती है बिहार की सियासत, आज उसके 5 साल हो गए पूरे

'इसी आरसीपी टैक्स के कारण प्रदेश में पुलिस का मन बढ़ा हुआ है. आईपीएस अधिकारी विधायक का सम्मान नहीं करते, जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार यदि कोई विधायक मिलने जाता है तो एसपी और डीएम को भी खड़े होकर उनका अभिनंदन करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इस मुद्दे को विधायकों ने सदन में भी उठाया था, लेकिन आईपीएस अधिकारी अब तक सम्मान करना नहीं सीखे हैं. पता नहीं अधिकारी किस गुरुर में चूर रहते हैं. विधायको से ठीक ढंग से बात तक नहीं करते हैं.'- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक

देखें वीडियो

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि पुलिस का इतना मन बढ़ गया है कि कोरोना और वाहन चेकिंग के नाम पर आम नागरिकों को परेशान करती है. मनमाने तरीके से पैसा वसूल करती है.

रोजाना हजारों वाहन चेकिंग किए जा रहे हैं. कितने वाहनों का केस न्यायालय तक पहुंच पाता है, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि पुलिस वाले गाड़ी चालकों से पैसे लेकर छोड़ देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही पुलिस वालों को कमाने के लिए छोड़ दिया है, नहीं तो वे जरूर इस बात की सुध लेते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details