बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अजय मंडल बोले- सीएम नीतीश जी ने मुझे यहां एक विकास का सिपाही बना कर भेजा है - BJP

एनडीए के घोषित उम्मीदवार अजय मंडल कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी ने मुझे यहां एक विकास का सिपाही बना कर भेजा है.

अजय मंडल

By

Published : Mar 27, 2019, 8:06 AM IST

भागलपुर: एनडीए के घोषित उम्मीदवार अजय मंडल ने मंगलवार को पर्चा भरा. अजय मंडल के पर्चा भरने के दौरान एनडीए के दिग्गज पहुंचे हुए थे. उन्होंने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी ने मुझे यहां एक विकास का सिपाही बना कर भेजा है.

अजय मंडल ने कहा कि पिछले चुनाव में एनडीए से किन्ही कारणों से शाहनवाज हुसैन कम वोटों से चुनाव हार गए. मुझे जनता का आशीर्वाद की जरूरत है. सीएम नीतीश जी ने मुझे इस क्षेत्र के लिए विकास के लिए भेजा है. क्षेत्र में विकास की कमी को दूर करना है. मुझे विकास का सिपाही बना कर भेजा है.

अजय मंडल

भागलपुर से 2014 में शैलेश कुमार जीते थे

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव पूरे देश में मोदी की लहर थी. उस समय भी गंगोत्री मंडल का वोट काफी हावी रहा था. शाहनवाज हुसैन को आरजेडी के उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने 9485 वोट से हरा दिया था. 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट से शाहनवाज हुसैन के हार का वजह बीजेपी में अंदरूनी कलह भी बताई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details