बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, वाहनों की हो रही है सघन जांच - CCA

भागलपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. पुलिस शहर में वाहनों का सघन जांच अभियान चला रही है.

तैनात पुलिस बल

By

Published : Mar 30, 2019, 1:58 PM IST

भागलपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. पुलिस शहर में वाहनों का सघन जांच अभियान चला रही है. इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पुलिस की तैनाती भी की गई है. कई अपराधियों को सीसीए एक्ट के तहत जेल भी भेज दिया गया है.

भागलपुर में दूसरे चरण में 18 तारीख को मतदान होने वाला है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है. शहर के रेलवे स्टेशन सहित सभी मुख्य स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने जिले के कई कुख्यात अपराधियों पर सीसीए एक्ट लगा कर इनकी सूची सरकार को सौंप दिया है.

पुलिस अधिकारी का बयान

चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त

पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर शहर मे कई स्थानों पर चेकप्वाइंट बनाया है. पुलिस शराब के बड़ी खेप, हथियार तस्कर और आचार संहिता को लेकर काफी मुस्तैद है. सभी वाहनों की इसके लिए सघन जांच भी की जा रही है. शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर पुलिस काफी सतर्क दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details