बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जेडीयू जिला सचिव हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार - भागलपुर में युवक की हत्या

बीते चार दिसंबर को जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के आरबीएसएस रोड व्यस्ततम इलाके में हुए गोली कांड का पुलिस ने उद्भेन कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत वाहन चालक को गरिफ्तार किया है.

जेडीयू जिला सचिव हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार
जेडीयू जिला सचिव हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 4:47 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:53 PM IST

दरभंगा: बीते 4 दिसंबर को हुए गोली कांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी के आदेश पर गठित टीम ने मामले का उद्भेन करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

युवक की मौके पर मौत
बता दें कि बीते चार दिसंबर को भागलपुर में खगड़िया जिले के रहने वाले जदयू के जिला महासचिव राजेश कुमार रमण को सरेराह गोलियों से भून दिया था. जिस कारण राजेश की मौके पर ही मौत हो गई थी.

हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने किया जुर्म कबूल किया
पुलिस की टीम ने मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो अपराधी प्रेम रंजन यादव और कैलाश यादव को गिरफ्तार किया है. जिसमें घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत घटना को अंजाम देने वाला वाहन चालक भी शामिल है.

वहीं, इस बाबत एसएसपी ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार दोनों अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. और घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में अहम जानकारी दी है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details