भागलपुरःजिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी कुलपति डॉ. एके राय ने की. बैठक में फैसला लिया गया कि जिन विषयों में छात्रों की संख्या 20 से कम है. ऐसे विषयों के छात्रों को दूसरे कॉलेज में चल रहे सामान कोर्स से जोड़ा जाएगा.
भागलपुरः तिलकामांझी विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक, लिए गए कई अहम फैसले - bihar
बैठक के दौरान टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स और मारवाड़ी कॉलेज में भूगोल की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. दोनों कॉलेजों में इन विषयों की पढ़ाई के लिए संसाधन की उपलब्धता को लेकर सिंडिकेट और सीनेट में बात रखी जाएगी.
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव
बैठक के दौरान टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स और मारवाड़ी कॉलेज में भूगोल की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. दोनों कॉलेजों में इन विषयों की पढ़ाई के लिए संसाधन की उपलब्धता को लेकर सिंडिकेट और सीनेट में बात रखी जाएगी. टीएनबी कॉलेज लंबे समय से कॉमर्स में एफिलिएशन की मांग कर रहा है. जिसकी सहमति के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
CBSE कोर्स लागू करने पर चर्चा
बता दें कि आगामी 2020 सत्र में सीबीएसई कोर्स लागू करने पर भी चर्चा की गई. वहीं, 20 से कम छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षकों को दूसरे कॉलेज में तबादला करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में कुलपति डॉ. रामरतन प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेंद्र, सहित अन्य मौजूद रहे.