भागलपुर:ज्ञानवापी मामले ( Gyanvapi Case) में टिप्पणी करने पर एबीवीपी के भागलपुर एवं बांका विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे को जान से मारने की धमकी (Kunal Pandey Received Death Threats In Bhagalpur) मिली है. उन्हें भी उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम दिए जाने की धमकी मिलने से सनसनी मच गई है. कुणाल पांडे ने बताया कि उन्हें एक पत्र भेजा गया है. पत्र में गजवा ए हिंद नाम के इस्लामिक संगठन का जिक्र है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ABVP नेता को जान से मारने की धमकी:कुणाल पांडे ने बताया कि धमकी भरे पत्र में साफ तौर पर लिखा है जिस तरह कन्हैया लाल की हत्या की गई है उसी तरह तुम्हें भी अल्लाह के पास भेज दिया जाएगा. उसी प्रकार तुम्हारा भी सर धड़ से अलग कर दिया जाएगा. वहीं कई तरह की धमकियां पत्र में दी गई हैं. पत्र भेजने वाले संगठन का नाम भी इसमें दिया हुआ है जिसमें गजवा ए हिंद लिखा हुआ है. वहीं धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपना नाम इफरान खान पता माछीपुर गोराडीह लिखा है. पत्र डाक के द्वारा मिला है.
"आज से दो दिन पहले डाक के माध्यम से एक लेटर मिला. इसमें इस्लामिक संगठन गजवा ए हिंद का नाम है. पत्र में सर तन से जुदा करने की बात कही गई थी. लेटर में लिखा था कि तुमने कन्हैया कुमार का समर्थन किया है इसलिए तुम्हारा सर धड़ से अलग कर दिया जाएगा."- कुणाल पांडे, भागलपुर एवं बांका विभाग के सह संयोजक, एबीवीपी