बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - bhagalpur

मृतक के भाई ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि जमीन को लेकर पड़ोस में रहने वाली सुलोचना देवी से विवाद चल रहा था.

शव को ले जाते परिजन

By

Published : Jun 15, 2019, 11:48 PM IST

भागलपुर: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा गेट गांव में परदेसी यादव नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई. गांव से दूर एक नाले में उसका शव मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

गोलीमार की गई हत्या
मृतक के भाई सुनील कुमार यादव ने कहा कि परदेसी यादव शुक्रवार दोपहर किसी काम से घर से बाहर निकला था और पूरी रात तक घर नहीं लौटा. ग्रामीणों ने कोढ़ा गेट के एक नाले में लाश देख इसकी सूचना पुलिस को दी. परदेसी यादव की हत्या गोली मारकर की गई है. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया.

भाई का बयान

जमीन विवाद को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक के भाई ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि जमीन को लेकर पड़ोस में रहने वाली सुलोचना देवी से विवाद चल रहा था. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details