भागलपुर: जिले के कोतवाली थाना इलाके के बाजार में एक व्यक्ति की खरीदारी करने के दौरान मौत हो गई. व्यक्ति के बाजार में गिर जाने के कारण कोरोना से मौत होने की बात पूरे इलाके में फैल गई. जिस कारण से व्यक्ति की मदद करने कोई नहीं पहुंचा. काफी देर बाद सूचना मिलने पर पहुंचा बेटा, पिता को एंबुलेंस से अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति बिग शॉप के गेट के बाहर गश खाकर गिर गया. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी ने हाथ नहीं लगाया. व्यक्ति के कोरोना से मौत होने के कारण कोई भी उनकी मदद करने नहीं पहुंचा. जिस कारण से व्यक्ति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका.