बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छेड़खानी का विरोध करने पर 11 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या

11 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अमन कुमार अपने गांव में लगे महाविष्णु यज्ञ के मेले में गया था. जहां यह हादसा हुआ.

गोली मारकर हत्या

By

Published : May 18, 2019, 6:08 PM IST

भागलपुर: जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुलिस नए-नए बहाने ढूंढ कर अपराधी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं. अपराधियों का मनोबल इस तरह से बढ़ा हुआ है कि घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है.

ताजा मामला भागलपुर जिले के सबौर गांव के मंटू निषाद के घर का है. मंटू के घर में घुसकर एक 11 साल के बच्चे अमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमन कुमार अपने गांव में लगे महाविष्णु यज्ञ के मेले में गया था. जहां पर कुछ लोगों ने मंटू के परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी की. जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा. वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को शांत कराया और घर भेज दिया.

लड़के की मां

घर में घुसकर मारी गोली
इसके बाद रात के करीब 8 बजे कुछ लोगों ने मंटू के घर में घुसकर अमन को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अमन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है.

लड़के की गोली मारकर हत्या

मां ने सुनाई आपबीती
अमन की मां लीलावती देवी बताती हैं कि उनका बेटा गांव में लगे मेले को देखने के लिए गया था. वहां घर की महिलाओं के साथ रंजीत यादव का बेटा रोहित अपने अन्य साथियों के साथ छेड़खानी करने लगा. जिसका अमन ने विरोध किया. रोहित के परिवार वाले रात के करीब 9 बजे 40 से 50 की संख्या में घरपर आकर लड़ाई करते हुए अमन को गोली मार दी और फरार हो गए.

मुखिया के बेटे ने मारी गोली
वहीं, गांव के पूर्व मुखिया झालो देवी ने बताया कि रंजीत यादव मेले में झगड़ा होने के बाद वर्तमान मुखिया प्रदीप यादव से मिलने उनके घर पर गया. मुखिया को घटना के बारे में बताया. इसके बाद मुखिया प्रदीप यादव, रंजीत यादव और अन्य 40 से 50 की संख्या में लोगों के साथ घर पर आकर अमन को गोली मार दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details