भागलपुर(नवगछिया): शहर में मंगलवार को एक साथ एक ही परिवार से 5 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल ने प्रशासनिक स्तर से तत्काल संक्रमित व्यक्तियों के घर को सील कर दिया है. वहीं, उस मोहल्ले को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया. सभी व्यक्ति वार्ड नंबर 18 के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना
इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने वार्ड नंबर 18 के बालाजी साइकिल एजेंसी के बगल वाली गली को सील करने का निर्देश दिया है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर नमूना संग्रह करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाध्यक्ष को दिया है. वहीं, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी घरों और दुकानों का सर्वे रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा किया जाएगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रिपोर्ट स्पोर्ट्स टीम घोषित करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें:अपराधियों ने मुखिया के पति से मांगी 50 करोड़ की रंगदारी, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया शिथिलता का आरोप
माइक्रो कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया है. देर शाम तक इसकी बैरिकेडिंग हो चुकी है. ताकि लोगों का आवागमन बंद हो जाए. अनुमंडल पदाधिकारी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. महाराज जी चौक से बाल भारती विद्यालय तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, इस वार्ड को सील कर दिया गया है.