बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: 48 घंटे में 47 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 497 - कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले में पिछले 48 घंटे में रिकॉर्ड 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 497 पहुंच गई है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jul 1, 2020, 3:34 PM IST

भागलपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में पिछले 48 घंटे में रिकॉर्ड 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 497 पहुंच गई है. वहीं 353 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोविड-19 सेंटर में कुल 153 एक्टिव मरीज इलाजरत हैं. वहीं प्रदेश में राजधानी पटना के बाद भागलपुर दूसरा जिला है, जहां सबसे तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इसके संकेत काफी ज्यादा डरावने हैं. पिछले 48 घंटे में 47 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी नए पॉजिटिव पाए गए मरीजों को मेडिकल टीम ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया है.

सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश
जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग इससे निपटने के लिए तत्परता से कार्रवाई कर रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कुछ कठोर कदम उठाए हैं. जिला प्रशासन ने मास्‍क नहीं लगाने वालों पर सख्‍ती बरतने को कहा है. साथ ही शारीरिक दूरी का पालने करने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details