बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: इंटरमीडिएट परीक्षा में मुन्नाभाई का 'हॉट स्पॉट' बना TNB कॉलेज, अब तक 30 गिरफ्तार - fake students

भागलपुर टीएनबी कॉलेज से अब तक 30 फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते हुए पकड़ कर जेल भेजा गया है. वहीं, एक मुन्ना भाई परीक्षार्थी मौके से भागने में सफल रहा.

fake students
fake students

By

Published : Feb 5, 2021, 9:23 PM IST

भागलपुर: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दौरान टीएनबी कॉलेज परिसर में बनाए गए परीक्षा केंद्र से अब तक 30 फर्जी परीक्षार्थी को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि इस केंद्र से बुधवार को 22 गुरुवार को 6 और शुक्रवार को 3 मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया. एक मुन्ना भाई परीक्षार्थी मौके से भागने में सफल रहा.

पकड़े गए परीक्षार्थी में तारड कॉलेज के परीक्षार्थी के स्थान घोघा का रहने वाला रविंद्र कुमार और जबकि मुंगेर के असरगंज सतीस्थान के रहने वाले कल्याण कुमार को एके गोपालन कॉलेज सुल्तानगंज के छात्र के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है. दोनों छात्र एक सुमित कुमार और दूसरा सनी कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था. वही एक फरार परीक्षार्थी को अच्छा विभाग और पुलिस खोज रही हैय उसका पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी निकालेंगे धन्यवाद यात्रा, बड़ा सवाल-होगा पूरा?

टीएनबी कॉलेज में लगातार इंटरमीडिएट परीक्षा में मुन्नाभाई पकड़े जा रहे हैं. पकड़े गए मुन्ना भाई ने पुलिस को जानकारी दिया है कि 10-10 हजार रुपये लेकर वह परीक्षा में शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details