बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Bhagalpur: स्मैक पीने से खेत में लगी आग, 2 एकड़ में लगी गेहूं का फसल जलकर राख - Fire In Bhagalpur

भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में गेंहू के खेत में आग लग जाने से दो एकड़ में लगी फसल जलकर खाक हो गया. घटना के बाद किसान परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

गेहूं के खेत में लगी आग
गेहूं के खेत में लगी आग

By

Published : Mar 28, 2023, 10:24 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में गेहूं के खेत में आग (fire in wheat field in bhagalpur) लग जाने से करीब दो एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गया. घटना जिले के नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा गांव के मोहन बाग बहियार की है. जहां गेहूं के एक खेत में अचानक से आग लग गई. हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: नवगछिया में गेहूं के खेत में लगी आग, 6 एकड़ में लगी फसल जलकर खाक

गेहूं के खेत में लगी आग: आग लगने के बाद शोर होने पर आसपास के लोग खेत में पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक करीब दो एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की माने तो किसी के द्वारा स्मैक पीकर फेके जाने के बाद आग लगी है. जिससे ये घटना हुई है. खेतों में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने यहां पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवा और तेज आग ने किसानों के सपनों को राख कर दिया.

लाखों का हुआ नुकसान: प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक खेत में फसल का नुकसान हो चुका था. किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खेती किए थे. लेकिन, अब फसल जल जाने के कारण कर्ज चुका पाना मुश्किल होगा. हालांकि प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है. बता दें कि सोमवार को इसी गांव में आग लग जाने के कारण 6 एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details