बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में कोरोना के 14 नये मरीज मिले, नवगछिया बना हॉट स्पॉट - भागलपुर में कोरोना मरीज

भागलपुर में लगातार कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं. जिले के नवगछिया के कई इलाके कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है. एक दिन में 14 नये मरीज मिले हैं.

भागलपुर में कोरोना मरीज
भागलपुर में कोरोना मरीज

By

Published : May 27, 2020, 9:13 AM IST

Updated : May 27, 2020, 3:35 PM IST

भागलपुर: जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 14 नये मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित मरीज भागलपुर के शाहकुंड , गोराडीह ,कहलगांव सबौर प्रखंड और खरीक नवगछिया के हैं. वहीं, भागलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 हो गई है.

बताया जा रहा है कि जिले के गोराडीह के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल 14 नये कोरोना के मरीज मिले. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पेश है रिपोर्ट
भागलपुर में मरीजों की संख्या पहुंची 100भागलपुर के अल्पसंख्यक छात्रावास में बने क्वारंटीन सेंटर में सभी संक्रमित मरीज थे. उनकी कोरोना जांच कराई गई थी. रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद मेडिकल टीम वहां पहुंचकर सभी मरीजों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती कर दिया.
Last Updated : May 27, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details