भागलपुर में कोरोना के 14 नये मरीज मिले, नवगछिया बना हॉट स्पॉट - भागलपुर में कोरोना मरीज
भागलपुर में लगातार कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं. जिले के नवगछिया के कई इलाके कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है. एक दिन में 14 नये मरीज मिले हैं.
भागलपुर: जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 14 नये मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित मरीज भागलपुर के शाहकुंड , गोराडीह ,कहलगांव सबौर प्रखंड और खरीक नवगछिया के हैं. वहीं, भागलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 हो गई है.
बताया जा रहा है कि जिले के गोराडीह के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल 14 नये कोरोना के मरीज मिले. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.