बेगूसराय:जिले में छठ के मौके पर डीजे बजाना एक शख्स को इतना नागवार गुजरा कि उसने एक युवक को गोली मार दी. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र सलेमपुर घाट के फातिहा की है.
बेगूसराय: छठ के मौके पर डीजे बजाने पर युवक को मारी गोली - बछवारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट फातेहा में छठ को लेकर डीजे बजाना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब एक शख्स ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
बछवारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट फातेहा में छठ को लेकर डीजे बजाना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब एक शख्स ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. इस घटना में स्वर्गीय शिबू सहनी के पुत्र इंद्रदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.
आरोपी ने युवक को मारी गोली
बताया जा रहा है कि छठ को लेकर इन्द्रदेव महतो अपने घर पर डीजे बजा रहा था. इसी क्रम में आरोपी ने उसे आवाज कम करने को कहा. इंद्रदेव सहनी ने आरोपी की बात को इनकार कर दिया. जिससे गुस्साए आरोपी ने इंद्रदेव साहनी को गोली मार दी. जिससे इंद्रदेव बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इंद्रदेव को पीएचसी में कराया. घटना की सूचना मिलते ही बछवारा पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज कराने के लिए बेगूसराय भेज दिया है.