बेगूसराय(बखरी):जिले में एक युवक को पेड़ काटने से इनकार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, इनकार करने पर दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने उस पर गोलीबारी भी की. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव की है. बताया जाता है कि शनिवार की रात गोलीबारी से घायल हुए एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं, बंदूक की बट से घायल की हालत अब तक चिंताजनक बनी हुई है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
मामूली विवाद में चली गोली
बताया जाता है कि पेड़ काटने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. दबंगों ने मृतक के परिजन पर पेड़ काटने का दबाव बनाया. बात नहीं मानने पर उन्होंने हाथापाई की. पीड़ित लोग जब बात करने के लिए दबंगों के घर पहुंचे तो गोलीबारी की गई. जिससे एक युवक को गोली लग गई.
इलाके में दहशत
मृतक व्यक्ति की पहचान डरहा निवासी योगेंद्र सदा के रूप में की गई. वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान वीरेन सदा के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव में तनाव बरकरार है. बखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. वारदात में हरिनारायण महतो के भाई टुनटुन महतो की गिरफ्तारी हुई. वहीं, मुख्य आरोपी हरिनारायण महतो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.