बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: युवक की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंध में घटना को अंजाम देने की आशंका - डंडारी थाना क्षेत्र के तुर्किया गांव

तुलसी महतो अपने घर में सो रहा था. उसी दौरान किसी महिला ने उसको फोन कर बुलाया. जिसके बाद डंडारी थाना क्षेत्र के तुर्किया गांव के पास तुलसी महतो का शव बरामद किया गया.

युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 12, 2019, 6:22 PM IST

बेगूसराय:जिले में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तुरकिया गांव की है. मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा निवासी सहदेव महतो के पुत्र तुलसी महतो के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तुलसी महतो अपने घर में सो रहा था. उसी दौरान किसी महिला ने उसको फोन कर बुलाया. जिसके बाद डंडारी थाना क्षेत्र के तुर्किया गांव के पास तुलसी महतो का शव बरामद किया गया.

हत्या के बाद इलाके में फैला दहशत
डीएसपी ने बताया कि इस बात की आशंका मृतक की पत्नी को हुआ तो वो पति के पीछे-पीछे चली गई. शिव मंदिर के पास पहुंचने पर उसने देखा कि चार-पांच की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर उसके पति को पकड़े थे. जब तुलसी महतो ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है है

'युवक की हत्या की गई'
डीएसपी हेडक्वार्टर कुंदन कुमार ने कहा कि युवक रात में अपने घर में सोया हुआ था. उसी दौरान एक महिला ने फोन कर उसे बुलाया, जबकि पत्नी उसे जाने से मना भी किया था. फिर भी वह नहीं माना और वहां उसकी हत्या हो गई.

युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
पुलिस का कहना है कि तुलसी महतो अपने गांव में दो-तीन महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखता था. इसको लेकर भी इसकी हत्या हो सकती है. पुलिस इसके अलावा भी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर 5 लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details