बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की हो सीबीआई जांच- जेडीयू - भावभीनी श्रद्धांजलि

युवा जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगा ली थी.

begusarai
begusarai

By

Published : Jun 17, 2020, 8:50 AM IST

बेगूसरायः एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लोग इसे सुसाइड माने को तैयार नहीं है. इस घटना ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. बिहार के इस उभरते सितारे के लिए जिले में मंगलवार को युवा जेडीयू ने अपने कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

घटना की सीबीआई जांच
सभा में सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान युवा जेडीयू अध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने इस घटना को काफी दुखद बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक्टर की मौत हुई है. उसपर कई सवाल उठ रहे हैं. युवा जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग
गौरव सिंह राणा ने एक्टर की मौत के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीबीआई जांच की मांग की है. श्रद्धांजली सभा में युवा जेडीयू जिला महासचिव नीरज कुमार, राकेश कुमार, जिला सचिव आशीष कुमार, मुनना महतो, विक्रम राठौर, नीतीश कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

देखें रिपोर्ट

दी भावभीनी श्रद्धांजलि
युवा जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सुशांत सिंह राजपूत के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करके उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगा ली थी. एक्टर के नौकर ने मामले की जानकारी दी थी. हालांकि, खुदकुशी की वजह अब तक साफ नहीं है. सुशांत कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

नहीं हो रहा लोगों को यकीन
सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मलडीहा के रहने वाले थे. पिछली बार जब वह अपने गांव गए थे तो उन्होंने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. राजपूत की आत्महत्या की घटना के बारे में बिहार के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details