बेगूसरायः जिले के बीरपुर थाना में पुलिस कस्टडी में एक युवक ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी अवकाश कुमार ने एसएचओ को निलंबित कर दिया है.
23 जनवरी को हुआ था फरार
दरअसल, पर्रा गांव निवासी विक्रम कुमार 23 जनवरी को गांव की ही एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग में फरार हो गया था. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने विक्रम पर अपहरण का केस दर्ज कराया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 मार्च को युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर बेगूसराय लाई थी और उसे पुलिस कस्टडी में रखा था.