बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः पुलिस कस्टडी में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, SHO निलंबित - SP avakash Kumar

घटना बीरपुर थाना का है. जहां एक युवक पर उसकी प्रेमिका ने अपहर्ण का आरोप लगाया. जिसके बाद युवक ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली.

begusarai
begusarai

By

Published : Mar 25, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 2:30 PM IST

बेगूसरायः जिले के बीरपुर थाना में पुलिस कस्टडी में एक युवक ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी अवकाश कुमार ने एसएचओ को निलंबित कर दिया है.

23 जनवरी को हुआ था फरार
दरअसल, पर्रा गांव निवासी विक्रम कुमार 23 जनवरी को गांव की ही एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग में फरार हो गया था. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने विक्रम पर अपहरण का केस दर्ज कराया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 मार्च को युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर बेगूसराय लाई थी और उसे पुलिस कस्टडी में रखा था.

इस बीच कोर्ट में छात्रा का 164 का बयान कराया गया. जिसमें उसने विक्रम पर अपहरण करने का आरोप लगाया. इस बात की जानकारी किसी तरह विक्रम को हुई. जिसके बाद उसने थाना परिसर में ही आत्महत्या कर ली.

पेश है रिपोर्ट

'पेशाब करने के बहाने गया था छात्र'
मामले की जांच कर रहे जितेंद्र कुमार ने बताया कि विक्रम को जानकारी हो गई थी कि छात्रा ने उसके खिलाफ बयान दी है. उसके बाद रात में वब पेशाब करने के बहाने गया और एक कमरे में फांसी से लटक से आत्महत्या कर ली.

Last Updated : Mar 25, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details