बेगूसरायःट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता (Drug Addiction Gang Active In Train) बढ़ती जा रही है. बिहार के बेगूसराय में बेहोशी की हालत में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन(Youth Found Unconscious From Vaishali Express Train) से उतारे गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसे सोमवार को ट्रेन से बरौनी जंक्शन पर उतारा गया था. उसके बाद उसे इलाज लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- चाय के शौकीन ड्राइवर ने अचानक रोक दी ट्रेन, इंतजार करते रहे सैकड़ों यात्री
बताया जाता है कि युवक मेरठ से मजदूरी कर अपने घर आ रहा था, तभी उसकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसे बरौनी कटिहार रेलखंड के बरौनी जंक्शन पर उतार गया. मृतक की पहचान सहरसा जिला के शौर बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 जम्हरा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह के 32 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई. उसके बाद उसके परिजन को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें : VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर