बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से उतरने के दौरान गिरा युवक, कटकर मौत - Latest News of Begusarai

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गिरकर एक 18 वर्ष के युवक की मौत (Man Died From North East Express) हो गई. वहीं उसके साथ में ट्रेन से यात्रा कर रहे 12 साल का बच्चा गंभीर रुप से घायल हुआ है. जीआरपी ने बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. पढें पूरी खबर...

ट्रेन से गिरकर मौत
ट्रेन से गिरकर मौत

By

Published : Jun 14, 2022, 12:50 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत (Youth dies due to falling from train) हो गई. वहीं उसके साथ में यात्रा कर रहे एक बारह वर्ष का नाबालिग भी गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने तुरंत बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह हादसा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गिरने से हुआ है.

यह भी पढ़ें -जहानाबाद: मेमू पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत: इस हादसे में मृतक युवक की पहचान कर ली गई है. मृतक युवक सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज(18 वर्ष) बताया जाता है. घर से बाहर परदेस में रहकर काम करने के बाद घर पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था. यात्रियों ने बताया कि बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान काफी भीड़ थी. इस वजह से मोहम्मद इम्तियाज ट्रेन से बेगूसराय स्टेशन पर उतर नहीं पाया और गाड़ी खुल गई. गाड़ी खुलने के बाद इम्तियाज गेट तक आया और गाड़ी से उतरने का प्रयास करने लगा. जैसे ही उसने उतरने की कोशिश की, उसका पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. वहीं दूसरे नाबालिग बच्चे के बारे में बताया जाता है कि रमजानपुर गांव का निवासी तुफैल (12 वर्ष) भी ट्रेन में सवार था. वह भी अत्यधिक भीड़ होने की वजह से ट्रेन से उतर नहीं पाया और गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें -सहरसा में दोस्त ने ली युवक की जान, चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर गिराया

मृतक युवक के शव की जांच पड़ताल करने के बाद कुछ कागजात मिले. उसी कागजात के आधार पर उसके परिजनों को युवक के मौत की सूचना दी गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार के लोगों मे कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details