बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में सोमवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. दरअसल, युवक अपने घर के आगे विद्युत प्रवाहित तार को जोड़ रहा था. इसी बीच युवक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और पलक झपकते ही युवक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
करंट लगने से हुई युवक की मौत
बता दें कि बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में आज एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान भगतपुर निवासी रामबदन चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार चौधरी के रूप में की गई है. वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने घर के आगे विद्युत प्रवाहित तार को जोड़ रहा था. इसी बीच युवक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और पलक झपकते ही झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया.