बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को रौंदा - road accident in begusarai

बेगूसराय में मधु बेचने वाले एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को रौंदा
अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को रौंदा

By

Published : Jun 2, 2021, 3:28 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अहले सुबह एक साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद (Unknown Vehicle Trampled) दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बगराहडीह के समीप की है.

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी टोल सातनपुर निवासी कांग्रेस करोड़ी का 23 वर्षीय पुत्र शिबू करोड़ी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक शिबू करोड़ी साइकिल से मधु बेचने का काम करता था.

ये भी पढ़ें-जमुई: ट्रक के चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मधु बेचने के लिए निकला था अहले सुबह
इस कड़ी में बुधवार को भी वह मधु बेचने के लिए अहले सुबह घर से निकला था. जैसे ही वह बगरहा डीह के कोयला डिपो स्थित एनएच 28 पर पहुंचा, उसी समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इस घटना में शिबू करोड़ी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इस घटना के बाद एनएच 28 पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलवरिया थाना पुलिस को दी. बाद में मौके पर पहुंची फुलवरिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-जीप का टायर फटने से 1 की मौत, कई लोग घायल

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इस संबंध में फुलवरिया थाना अध्यक्ष सुमन चौधरी ने बताया कि मृतक समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर मुसहरी टोल के रहने वाला है. मृतक की पहचान वोटर आईडी कार्ड से हुई. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details