बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: गंगा में स्नान करने गए ITI छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - ITI student dies due to drowning

बेगूसराय में युवक की डूबने से मौत (youth died due to drowning) हो गई. वह गंगा नदी में अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में डूबने से मौत
बेगूसराय में डूबने से मौत

By

Published : Apr 21, 2022, 11:04 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में आईटीआई छात्र की डूबने से मौत (ITI student dies due to drowning) हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या घाट की है. वह अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ गंगी नदी में स्नान करने गया था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी चला गया और अचानक डूबने लगा. जिसे देख वहां मौजूद दो महिलाओं ने अपना साड़ी फेंककर बचाने की कोशिश भी की लेकिन तेज बहाव के कारण युवक डूब गया.

यह भी पढ़ें:बगहा में किसान की गंडक नदी में डूबकर मौत, घर में पसरा मातम

घर में छाया मातम: जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान तेघड़ा थाना ( Teghra Police Station) क्षेत्र के बरौनी पंचायत वार्ड संख्या 1 निवासी ब्रह्मदेव कुमार पिता भिखारी पासवान का पुत्र के रूप में हुई है. मृतक के चचेरे भाई की शादी 23 अप्रैल को है. ऐसे में घर में शादी का माहौल था, जो अब मातम में बदल गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर शव की खोज के लिए स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम जुटी रही.

आईटीआई का छात्र था मृतक: काफी तलाश के बादघटनास्थल से लगभग 15 किमी दूर पश्चिमी सिमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम ने शव का बरामद किया. जिसके बाद तेघड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मृतक आईटीआई का छात्र था. उसके दो छोटे भाई भी है. वहीं युवक के मौत से गांव में भी मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें:नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details