बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिजनों से नाराज युवक ने सिर में गोली मार की खुदकशी, जांच में जुटी पुलिस - बेगूसराय न्यूज

बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में युवक ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

परिजन
परिजन

By

Published : Oct 8, 2021, 2:55 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक ने अपने सिर में गोली मार ली(Youth Shot Himself in Begusarai). गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा की वह खून से लथपथ पड़ा था और उसी सांसे थम गयी थी. जिसकी सूचना परिजनों ने फौरन पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची मटिहानी थाना क्षेत्र (Matihani Police Station Area) की पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी. घटनास्थल से देसी कट्टा बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- 4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, मटिहानी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाले प्रमोद प्रसाद का पुत्र राजबली (19) किसी बात को लेकर घर वालों से नाराज था. गुरुवार की रात घर में खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर परिजनों उसके रूम के पास दौड़ कर पहुंचे तो राजबली की गोली लगने से मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, खुदकुशी की बात आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में अपराधियों ने निजी कंपनी के सेल्समैन को मारी गोली

इस संबंध में मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि रामदिरी स्थित रामनगर के रहने वाले राजबली ने अपने ही घर में खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. घटनास्थल से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details