बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: परिवारिक कलह के कारण युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में एक इंटर का छात्र फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि छात्र कुछ दिनों से गुमसुम रहता था और परिवार वालों से सही से बात भी नहीं करता था.

etv bharat
परिवारिक कलह के कारण युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या.

By

Published : Sep 9, 2020, 6:58 PM IST

बेगूसराय: जिले में पारिवारिक कलह की वजह से एक छात्र ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल वार्ड 12 की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इंटर का छात्र प्रिंस कुमार कुछ दिनों से गुमसुम रहता था तथा परिवार के लोगों से भी गुस्सा होकर बात करता था.

बुधवार को लगाई थी फांसी
छात्र आक्रोशित होता था तो परिवार के लोग भी उसे डांट डपट कर देते थे. बुधवार को सवेरे जब घर के सभी लोग गंगा स्नान के लिए गए हुए थे. इसी दौरान प्रिंस कुमार ने पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

जांच में जुटी पुलिस
परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो प्रिंस कुमार को मृत अवस्था में पाया, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details