बेगूसरायःलॉकडाउन के दौरान इन दिनों कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर पुलिस के डंडे लोगों पर खूब बरस रहे हैं. अब कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जा रहे लोगों को भी पुलिस नहीं छोड़ रही.
जिले के तेघड़ा सीओ ने मंगलवार को दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. दोनों कोरोना की वैक्सीन लेने जा रहे थे. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने डीएम और एसपी से पूरे मामले की जांच कर दोषी सीओ के खिलाफ कारवाई की मांग की है.
पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, बीते 12 मई को कोरोना की वैक्सीन लेने जा रहे दो युवकों की तेघड़ा के सीओ और उनके साथ मौजूद अन्य दूसरे पुलिस कर्मियों ने जमकर पिटाई की थी. जबकि लड़का चीख-चीखकर वैक्सीन लेने जाने की बात कह रहा था. सीओ द्वारा मारपीट का ये विजुअल तेजी से वायरल हुआ और छात्र संघ और विधायक ने भी इस घटना की भर्त्सना की. घायल युवक का इलाज चल रहा है और उसके शरीर पर पिटाई से बने जख्म आज भी हरे हैं.