बेगूसरायःजिले में एक मुखिया की दबंगई सामने आई है. जहां, बुलेट मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में मुखिया ने एक युवक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की है. घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के मुरादपुर गांव की है. इस घटना में मुखिया पर लाठी-डंडे और स्टॉल की बट से पीटने का आरोप लगा है. पीडित युवक का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.
बेगूसराय: मुखिया की दबंगई, बुलेट चोरी के आरोप में कमरे में बंद कर युवक को 6 घंटे तक जमकर पीटा - youth beaten by mukhiya
मुखिया पर युवक की कमरे में बंद कर पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित का कहना है कि मुखिया और उनके लोगों ने उसके पास रखे 10 हजार रुपया भी छिन लिया. अधमरा होने तक लगातार पिटते रहे. गंभीर स्थिति में मुखिया और उसके साथी फरार हो गए.
रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव निवासी अनिल सिंह के 23 वर्षीय पुत्र कपिल देव कुमार की पिटाई मुखिया ने की है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात बथौली मुखिया चंदन साह सहित कई अज्ञात लोगों कमरे में बंद कर लाठी-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से पिटाई की है. पीड़ित कपिल देव कुमार के शरीर पर पिटाई के निशान मौजूद है.
मुखिया पर पैसे छीनने का आरोप
पीड़ित कपिल देव कुमार के मुताबिक वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर बढ़ई मिस्त्री को 10 हजार रुपया देने जा रहे था. तभी बथौली के मुखिया ने उसे पास के ही एक मकान में ले जाकर अपने सहयोगियों के साथ बेरहमी से पिटाई की. कपिलदेव कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे से लेकर रात डेढ़ बज तक उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे. बाद में दबंगों ने उसे गंभीर हालत में देखकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक मुखिया और उसके लोग बुलेट चोरी की जानकारी हासिल करना चाह रहे थे. इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने कपिलदेव कुमार का बयान दर्ज किया है.