बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Begusarai : घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भूना, रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव - बेगूसराय में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर उसे गोलियों से भून डाला. बाद में युवक कराहता हुआ रेलवे ट्रेक पर मिला, लेकिन जैसे ही परिजन उसके पास पहुंचे उसने दम तोड़ दिया. पढ़े पूरी खबर..

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 10, 2023, 1:41 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना मे अपराधियों ने शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गया. घटना में अपराधियों की मनशा शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की थी. लेकिन ट्रेन उससे पहले ही गुजर चुके थी. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे परिजनों के सामने युवक ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःBegusarai Crime News: मजदूर की गोली मारकर हत्या, शौच के लिए रात में बाहर निकला था शख्स

रात में फोन कर घर से बुलायाः पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया गांव की है. मृतक की पहचान बड़ी बलिया के रहने वाले बिलैती यादव के लगभग 17 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है. इस मामले में मृतक के बड़े भाई गजन यादव ने बताया की अंकुश कुमार अपने घर में बैठा था, तभी किसी ने रात में उसे फोन कर बुलाया जिसके बाद उसे गोली मारकर रेलवे किनारे फेंक दिया. भाई ने बताया की बदमाशों ने चार से पांच गोली युवक के शरीर में दागी है. ग्रामीण चौकीदार की सूचना पर परिजन जब रेलवे किनारे पहुंचे तो उनका भाई लहूलुहान हालत में पड़ा था, पर जैसे ही उसका नाम पुकारा गया उसी समय जख्मी ने दम तोड़ दिया.

"गावं के ही कुछ दबंग लोगों से उसकी दुश्मनी थी जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया है. जब हमलोग वहां पहुंचे तो मेरा भाई लहूलुहान था. थोड़ी ही देर में उसने रेलेवे ट्रैक पर दम तोड़ दिया. पांच गोली मारी गई है"- गजन यादव, मृतक का भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिसःघटना की जानकारी मिलते ही बलिया डीएसपी सहित थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं अपराध की इस घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतारु थे. बाद में लोगों के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय ले जाने दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि अब तक हत्या के कारणों खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details